गाजीपुर। यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की स्वंयसेवी छात्राओं ने वृहस्पतिवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली को प्राचार्य प्रो अनिता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान छात्राएं ‘सड़क सुरक्षा की यही पुकार बिना हेलमेट के सब बेकार, चलायें आप कोई भी वाहन यातायात नियमो का सदैव करें पालन, सीट बेल्ट जरूर लगायें दुर्घटना को दूर भगायें, शराब पीकर गाड़ी न चलाए ट्रैफिक नियमों को अपनायें नारा लगाती रही।महुआबाग चौराहे पर छात्राओं ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को रोककर उन्हें समझाया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं। इसके साथ ही कार चालकों को बताया कि सीट बेल्ट लगाकर ही कार आदि वाहनों का संचालन करें। डॉ गजनफर सईद,डा रामनाथ केसरवानी,डा ओम शिवानी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता रैली महुआ बाग मिश्र बाजार होते हुए महाविद्यालय पहुंची। यातायात जागरूकता के संदर्भ में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद नोडल अधिकारी डा अमित यादव ने सुरक्षित यातायात के विविध पहलुओं और यातायात प्रतीक चिह्न से सभी शिक्षक गण को परीचित कराया। प्राचार्य प्रो अनिता कुमारी ने समस्त शिक्षकों को सुरक्षित यातायात हेतु शपथ दिलाई।इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।