गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शिक्षक दिवस समारोह एवं स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं के लिए अनिवार्य व्यवसायिक कोर्स के तहत बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स का उद्घाटन वृहस्पतिवार को किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी द्वारा अतिथि के रूप में उपस्थित केनरा बैंक के प्रबंधक व सभी आचार्यगण का तिलक व पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए भेंट स्वरूप डायरी व पेन प्रदान किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग की छात्राओं संध्या, पूनम एवं वंशिका ने। शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक को ईश्वर से भी ऊपर बताया।कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय में क्वींस अकादमी के सौजन्य से संचालित होने वाले अनिवार्य वोकेशनल कोर्स के रूप में बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ शिखा सिंह ने छात्राओं को कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीन क्रेडिट का यह कोर्स पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त है। क्वींस अकादमी की डायरेक्टर श्रीमती आयुषी सिंह ने छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट के लाभ और इस कोर्स के रोजगार के अवसर में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने छात्राओं के लिए बहुउपयोगी वोकेशनल कोर्स की प्रारंभ करने की अपनी पहल को रेखांकित किया। इस अवसर पर ब्यूटीशियन कोर्स के लिए नवनिर्मित कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ शिखा सिंह एवं संचालन डा शशिकला जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं उपस्थित रहीं।