गाजीपुर। आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर ने बताया कि नवम्बर माह से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है जिसमें शादियां गेस्ट हाउस, लॉन,होटल, मैरिज हाल अन्य स्थानों से की जा रही है जिसमें लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में सीधे कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर लिया जाता है जिससे लाखों रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है जबकि विभाग द्वारा 1 दिन के लिए टेंपरेरी संयोजन निर्गत किए जाने की व्यवस्था है जिसमें जो छोटे मैरिज हॉल या होटल है वो 40 किलोवाट का विद्युत संयोजन 1 दिन के लिए आमघाट कार्यालय में कैशियर अनुराग शर्मा के पास 8750 रुपए जमा कराकर संयोजन ले सकते हैं जो बड़े लॉन या मैरिज हॉल है वो 50 किलोवाट का संयोजन ले सकते हैं जिसमें 9750 रुपए का फीस जमा करा सकते है ,संयोजन लेने के लिए सिर्फ शादी कार्ड एवं एक आईडी कार्ड की आवश्यकता होगी।

सभी एसडीओ एवं जेई को निर्देश दिए गए हैं कि सहालक के दिन सभी मैरिज हॉल, लॉन, होटल की जांच की जाए एवं यदि बिना टेंपरेरी संयोजन के बिजली चोरी करते हुए पाया जाएगा तो तत्काल लाइन काट दी जाएगी एवं संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जिसमें दूल्हा ,दुल्हन ,वर पक्ष ,वधू पक्ष, आयोजन कर्ता, मैरिज हॉल मालिक संबंधित चोरी करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं जिससे शादी समारोह अंधेरे में मनाना पड़ सकता है एवं शादी के सपने संजोए संबंधियों को जेल भी जाना पड़ सकता है ।अतः अधिशाषी अभियंता ने सभी से अपील की है कि शादी के लिए 1 दिन के टेंपररी संयोजन को अवश्य ले । किसी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित एसडीओ एवं अधिशाषी अभियंता से संपर्क कर सकते है ।