गाजीपुर । स्वास्थ्य शिक्षा शोध फाउंडेशन – विकल्प के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह (अक्टूबर, 2023) कार्यक्रम में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक और मोटिवेशनल विशेषज्ञ डॉ. रीना सिंह राजपूत ने नगर के न्यू होराइजन अकेडमी, गाजीपुर में बच्चों से इंटरेक्शन किया। डॉ. राजपूत ने एकेडमी के छात्र-छात्राओं से उनकी लर्निंग एबिलिटी तथा इससे संबंधित समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।विकल्प के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत ने शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए दवाओं पर निर्भरता कम किये जाने पर बल दिया। उन्होने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हम चिकित्सकों के पास जाते हैं पर मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने का दायित्व मनोवैज्ञानिकों का है। उन्होंने जीवन कौशल के विभिन्न आयामों का विश्लेषणात्मक अध्ययन कर इसके संतुलित विकास की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अंग्रेजी बाल कविता संग्रह बिम्ब का विमोचन हुआ तथा स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के अंग्रेजी विषय के अध्यक्ष प्रो. अजय राय ने संग्रह पर समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत करते हुए इसकी कुछ कविताओं का पाठ किया।कार्यक्रम में क्रिएटिव विजन सोसाइटी, गाजीपुर के प्रबंध निदेशक प्रो. अमरनाथ राय को पॉजिटिव साइकोलॉजी तथा कौन्सिलिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रो. अजय राय, किरन बाला राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुनीता मिश्रा, कनक राय, सारिका राय, रंजना राय आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में एकेडमी की प्रधानाध्यापिका विभा राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.