अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया

गाजीपुर ।   21 जून को 9वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय पालीटेक्निक गाजीपुर के प्रांगण में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन प्रचलन में है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को आयोजित योग शिविर में राजकीय पालीटेक्निक गाजीपुर एवं राजकीय पालीटेक्निक कुरू पिण्डरा वाराणसी के अधिकारीयों/कर्मचारीयो एवं छात्र/छात्राओं ने योग प्रशिक्षक रूद्र प्रकाश तिवारी  के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। उक्त कार्यक्रम में तिवारी  ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को सामान्य योग अभ्यासक्रम के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न आसनों एवं प्रणाचामो को कराया तथा उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। योग-सत्र का समापन दैनिक योग के संकल्प एवं शांति पाठ साथ हुआ इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य परमान्नद सिंह यादव  ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया।