अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सीमावर्ती इलाकों मे गंगा नदी मे पुलिस ने की पेट्रोलिंग

गाजीपुर । बलिया के सीमावर्ती इलाकों मे पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।बलिया से सटे गाजीपुर के इलाकों मे पुलिस खास निगरानी कर रही है।बलिया के नरही थाना मे एडीजी और डीआईजी की रेड मे अवैध वसूली का भंडाफोड़ होने के बाद गाजीपुर के पुलिस और प्रशासनिक अफसर एक्टिव नजर आ रहे हैं।इसी के तहत गाजीपुर मे सीमावर्ती इलाकों मे गंगा नदी मे पुलिस ने पेट्रोलिंग की।पुलिस टीम ने शराब तस्करी,पशु तस्करी को लेकर पेट्रोलिंग की।भाँवरकोल थाना क्षेत्र मे पुलिस ने पेट्रोलिंग की।एसडीएम,एएसपी की अगुवाई मे पुलिस टीम ने गश्त की।