गाजीपुर । सकरताली गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।पार्थ फार्मेसी एंड क्लिनिक की ओर से ग्रामीणों के लिए फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस फ्री हेल्थ कैम्प का लाभ उठाया।कैम्प में नाक,कान, गला की बीमारियों और समस्याओं का इलाज किया गया।शिविर में ग्रामीणों की सामान्य बीमारियों का भी इलाज किया गया।स्वास्थ्य शिविर में लोगों को मुफ्त दवाईयां भी मुहैया कराई गई।हेल्थ कैम्प में ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अतुल कुमार यादव मौजूद रहे,और उन्होंने इलाज के साथ साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी दिया।