खेल जगतग़ाज़ीपुर

स्वस्थ युवाओं की पीढ़ी तैयार करता है खेल का माध्यमःविनीत जायसवाल

सैदपुर(गाजीपुर):किसी भी सम्रद्ध और सम्पन्न राष्ट्र के मुख्य आधार वहाँ के युवा होते है।स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का युवा विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करता है।खेल का माध्यम स्वस्थ युवाओ की पीढ़ी तैयार करती है।खेल का मैदान अथवा क्षेत्र युवाओ में सहयोग,प्रतिस्पर्धा,लगन, उप्लब्धि का भाव पैदा करता है। उक्त बातें सोमवार को क्षेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित आठवीं जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह बतौर मुख्य अतिथि विनीत जायसवाल ने कही।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन और प्रयास खेल के लिए प्रतिभाओं की तलाश के साथ ही सम्रद्ध ग्राम ,सम्रद्ध भारत के वाक्य सूत्र को गति प्रदान करते है।कार्यकम में इसके पूर्व विजयी टीमो और प्रतिभागियों को उनके उपलधियो के आधार पर पदक और प्रशस्तिपत्रो से सम्मानित किया गया।
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान गैवीपुर ने कुल 22 स्वर्ण , 7 रजत व 9 कांस्य पदक जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाने मे सफल रही। वहीं 8 स्वर्ण पदक , 5 रजत व 13 कांस्य पदक कब्जाने वाली एम.ए.एच. इंटर कॉलेज गाज़ीपुर की टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त हुई । प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर एस.एस. देव पब्लिक स्कूल जमानियां तो चतुर्थ स्थान पर ए.के.नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार की टीम रही । इन दोनों विद्यालयों की टीम को क्रमशः 7 स्वर्ण , 3 रजत, 8 कांस्य व 4 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य कब्जाया। प्रतियोगिता में जिले से कुल 6 टीमों के कुल 117 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 22 दिसम्बर से लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
समापन समारोह में विशिष्ठ अतिथि वेद प्रकाश जायसवाल ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर संम्मानित किया । इस अवसर पर शैलेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव, डबलू कुमार, शुभम मिश्रा,अभिषेक यादव, अब्दुल मलिक खांन, संजय भारद्वाज, अभिषेक कुमार सिंह, बिपूज कुशवहा, जयहिन्द यादव, अनिरुद्ध सिंह आदिउपस्थित थें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह ने किया और संचालन सचिन चौहान ने किया।