अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन चौपाल का आयोजन

 

भाँवरकोल (गाजीपुर ) शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सियाडीह के प्रधानाध्यापक जयनारायण उपाध्याय, शिक्षको, बच्चों एवं गांव के  नागरिकों के द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। गांव में जगह- जगह पर नामांकन चौपाल भी लगाया गया, जिसमें बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यह संदेश दिया गया कि शिक्षा मानव के लिए कितना आवश्यक है। अतः अपने बच्चों का नजदीकी विद्यालयों में अवश्य नामांकन कराएं। कोई भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे बच्चियां अतीत में खो- खो खेल में ब्लॉक स्तर पर जो द्वितीय स्थान प्राप्त की थी उनको पुनः मेडल देकर तथा उपविजेता के तौर पर प्राप्त कप का प्रदर्शन कर यह संदेश दिया गया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सियाडीह के बच्चे- बच्चियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज की रैली एवं नामांकन चौपाल से गांव के नागरिकों में एक अच्छा  संदेश दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन, BRC मण्डल विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलाहुद्दीन शाह ,एस.एम.सी. अध्यक्ष विजय शंकर शर्मा , ग्राम पंचायत सदस्य हीरालाल राय, सुरेश, विपिन, चन्दा राय इत्यादि के साथ   बच्चे- बच्चियां उपस्थित रहे।