![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230201-WA0119.jpg)
गाजीपुर ।शिवा जी स्पोर्टिंग क्लब जीवपुर के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच मुहम्मदपुर बनाम खिजिरपुर के बीच खेला गया गया, दूसरी पाली में मुहम्मदपुर ने खिजिरपुर में लगातार दो गोल दाग दिया, थोड़ी देर बाद खिदिरपुर की टीम ने मुहम्मदपुर में एक गोल दागकर 2-1की स्कोर खड़ा किया, इसके बाद मुहम्मदपुर ने फिर एक गोल खिदिरपुर में डालकर 3-1की बढ़त बना ली, थोड़ी देर बाद खिदिरपुर ने फिर एक गोल दागकर स्कोर 3-2की बना ली इसके बाद मुहम्मदपुर ने खिजिरपुर को 3-2 से हराकर जीत पक्की कर ली, इस सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि- जमानियां प्रथम से मुकेश यादव जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान पद के युवा प्रत्याशी बबलू यादव जीवपुर, साथ में भोजपुरी बिरहा गायक रजनी कान्त यादव, एवं कमेटी के सदस्य श्रवन यादव, सुजीत यादव, जितेन्द्र शर्मा, शनि यादव, कमेटी के अध्यक्ष रोशन यादव, उपाध्यक्ष आनंद खरवार, कप्तान अंकित यादव उपस्थित थे। खेल के निर्णायक विस्वामित्र शर्मा उर्फ पलटू, ने निभाई, गोल जज के रूप में कृष्णा एवं बृजेश यादव ने निभाई।