अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

गाजीपुर ।सीनियर बेसिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा 22 नवम्बर 2022 को हुए अधिवेशन के बाद आज छावनी लाइन स्थित आदर्श बालिका विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई,साथ ही सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के संघर्ष पूर्ण गौरवशाली इतिहास को अद्वितीय बताते हुए नई कार्यकारणी को परिषद की ओर से हार्दिक बधाई एवम शुभकामना देते हुए उनके न्यायपूर्ण संघर्ष,आंदोलन में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय ने संघ के सदस्यो द्वारा निरन्तर दिए जा रहे समर्थन को अद्वितीय बताते हुए संगठन के समस्त सदस्यो के प्रति आभार प्रकट किया ।महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने संघ को निकट भविष्य में बड़े आंदोलन के लिए सदैव तैयार रहने की अपील की।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा जनपदीय कमेटी का विस्तार कर उन्हे भी अपने कर्तव्य के प्रति सदेव सजग रहने की अपील की।इस अवसर पर संगठन के शीर्ष प्रतिंधियो में मुख्य रूप से श्रीपति राय,महेंद्र प्रजापति,श्यामनाराय राय,राम सेवक यादव, रामजन्म कुशवाहा,उपाध्यक्ष,सत्येंद्र सिंह,कैलाश नाथ दूबे,राजनाथ यादव,सचिदानंद राय,पारस सिंह,अजय द्विवेदी,श्रीमती ललिता देवी,शशिकांत राय,विवेक सौरभ,दिनेश यादव,हरिराम यादव,सुबास सिंह,सत्येंद्र गुप्ता,दया,शंकर राय,शैलेंद्र सिंह,केशव राय,ओम प्रकाश सिंह,बिनोद यादव, रणजीत कुशवाहा,शशंक शेखर राय,करूणा सागर सिंह,विनय यादव, सर्वा नंद सिंह,शहंशाह,सहित दर्जनों विद्यालय के शिक्षक ,कर्मचारी उपस्थित रहे।शपथ ग्रहण समारोह में श्रीमती मधुबाला ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्री अरुण पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।समारोह का संचालन सत्येंद्र सिंह ने किया।