सादात पुलिस की तत्परता से मिली लापता विक्षिप्त महिला, परिजनों को सकुशल सौंपी गई

गाजीपुर। बुधवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सादात थाना अन्तर्गत ग्राम इकरा में एक अज्ञात महिला जो मानसिक रुप से विक्षिप्त है, चोरी करने के इरादे से घूमते हुए ग्रामवासियो द्वारा पकड लिया गया है। थाना सादात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर अज्ञात महिला से पूछताछ की गयी तो चोरी जैसी कोई घटना की पुष्टि नही हुई, अपितु महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त और नाम पता बताने में असमर्थ पायी गयी। उक्त अज्ञात महिला के मिलने के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी गण को सूचित किया गया तथा महिला के परिजन व निवास स्थान की जानकारी हेतु महिला का फोटो पुलिस टीम द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से प्रसारित कराया गया। प्रसारण से थाना सादात पुलिस टीम को अहम जानकारी प्राप्त हुई कि महिला का नाम शांति देवी (काल्पनिक नाम) पुत्री रामबदन यादव निवासी ग्राम कुजराव थाना तरवां जनपद आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष है जो मानसिक रुप विक्षिप्त होने के कारण दिनांक 12.11.2025 को घर से गुम हो गयी थी। महिला के परिजन को थाना सादात पर बुलाकर पहचान सुनिश्चित कराने के उपरान्त महिला के भाई अवधेश यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी ग्राम कुजरांव थाना तरवां जनपद आजमगढ को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया ।