साइबर सेल गाजीपुर की बड़ी सफलता: पीड़ित को लौटाए गए ₹1.50 लाख

गाजीपुर। साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल गाजीपुर के प्रयास से शिकायतकर्ता संदीप कुमार सिंह, निवासी गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी, माल गोदाम रोड, गाजीपुर के साथ यूपीआई के माध्यम से की गई ₹1.50 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की रकम वापस कराई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता संदीप कुमार सिंह के साथ यूपीआई के जरिये धोखाधड़ी की गई थी। उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सूचना प्राप्त होते ही साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और एजेंसियों से संपर्क स्थापित किया।सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप 17 अक्टूबर 2025 को पीड़ित के खाते में पूरी ₹1,50,000 की धनराशि सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।जनपद गाजीपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और अपने बैंक विवरण किसी अजनबी के साथ साझा न करें।