अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सलाद सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मंगलवार को गृह विज्ञान परिषद के अंतर्गत “सलाद सज्जा” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीए/बीएससी प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर और बीए/बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विभिन्न थीम पर सलाद सज्जा की। महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षिका प्रोफेसर सविता भारद्वाज ने छात्राओं को खूब सराहा व भविष्य में और भी अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद (चित्रकला विभाग) व डॉ शिखा सिंह (गृह विज्ञान) रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए की विद्या जायसवाल व रोशनी कुमारी, द्वितीय स्थान पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर की तनु व तीसरे स्थान पर इन्नमा हसन रहीं।