सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
गाजीपुर ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कासिमाबाद ब्लाक अन्तर्गत महेशपुर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगातार दो बार से सेन्ट्रल बार संघ कासिमाबाद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो रहे अजय कुमार श्रीवास्तव और सेन्ट्रल बार संघ गाजीपुर के महामंत्री राजेश कुमार श्रीवास्तव को महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्रम् एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर महासभा के नवनियुक्त कासिमाबाद ब्लाक के अध्यक्ष मितेश श्रीवास्तव का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर इस समारोह में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सम्मानित हुए बन्धुओं को बधाई देते हुए कहा कि सेन्ट्रल बार संघ में इनके निर्वाचित होने से कायस्थ समाज गौरवान्वित हुआ है ।उन्होंने कहा कि कायस्थ महासभा अपने समाज की उभरती प्रतिभाओं का हौंसला अफजाई करने एवं उनका उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से उनका सम्मान करती रही है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने महापुरुषों और अपनी प्रतिभाओं का सम्मान नहीं करता उस समाज का वजूद स्वत: समाप्त हो जाता है। उन्होंने
समाज के लोगों से अपने गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए राजनीति मे सक्रिय होने का भी आह्वान किया और कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथो में होती है। बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता के गलियारों में हमारा दखल कम हुआ है जिसकी वजह से हम लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने समय के साथ समाज के लोगों को बदलने की हिदायत देते हुए कहा कि लीक का फकीर बनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो समाज बदली हुई परिस्थितियों और समय के हिसाब से फैसला नहीं लेता है वह लगातार पिछड़ता चला जाता है। उन्होंने कहा कि जो समाज आज एकजूट होकर फैसला ले रही है वह प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर समाज को मजबूत बनाने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन बिहारी वर्मा, परमानन्द श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट,दुर्गेश श्रीवास्तव एडवोकेट,अमर सिंह राठौर,अजय कुमार श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान लोरिक यादव,मोहनलाल श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा,नित्यानंद श्रीवास्तव,कृष्ण कन्हैया श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव,श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,अक्षत श्रीवास्तव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव ,अच्छे लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।इस समारोह का संचालन वैवाहिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन लाल श्रीवास्तव ने किया।