अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

सड़क दुर्घटनाओं में मासूम की मौत, युवक घायल

भांवरकोल (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के भांवरकोल चट्टी पर गुरुवार की सुबह हुई दो अलग अलग दुघर्टनाओं में पिकअप के धक्के से( 4 )वर्षीय अबोध बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य दुघर्टना में एक युवक सुबह 9 बजे प्यारे चन्द गुप्ता (26) वर्ष गंम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि भांवरकोल गांव निवासी सलोनी (4 )वर्ष पुत्री सुरेंद्र यादव खेत में काम कर रहे अपने मां-बाप के यहां खेत में जा रही थी। इसी बीच भांवरकोल चट्टी के समीप तेज रफ्तार पिकअप के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला। घायलावस्था में परिजनों से उसे पीएससी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।इस संबंध में थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है। अगर परिजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी तो शव का पोस्टमार्टम करा कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में आज नेशनल हाईवे के पास शहरमाडीह के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक प्यारे चन्द गुप्ता निवासी सुखडेहरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय वह अपनी बाईक से मुहम्मदाबाद जा रहा था।इसी बीच भरौली की ओर से अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएससी मुहम्मदबाद भिजवाया जहां उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।