अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
गाजीपुर।थाना कोतवाली क्षेत्र के सकरताली निवासी जितेंद्र कुमार यादव पुत्र स्व० गिरजा शंकर यादव उम्र लगभग (35 )वर्ष की वृहस्पतिवार सायंकाल लगभग 8-00 बजे गाजीपुर बुजुर्गा मार्ग पर रूहीपुर चट्टी पर ट्रक द्वारा रौंद देने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृतक चार भाइयों मे सबसे छोटा था जो गांव पर रहकर ही खेती बारी का काम करता था। जितेंद्र कुमार यादव की पत्नी सीमा यादव एवं एक चार वर्ष की पुत्री तथा नौ माह का एक पुत्र है।जितेन्द्र खलिसापुर से निमंत्रण कर वापस आ रहा था।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों सहित ग्रामीणों मे शोक की लहर फैल गयी।