अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

संजय पांडेय चेयरमैन संघर्ष समिति,विनीत राय बने वाइस चेयरमैन

 

_परिषद की महिला प्रकोष्ठ टीम का गठन यशोधरा बसंत जिलाध्यक्ष,सुनीता यादव जिलामंत्री एवम गूंजा यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत।_
*संजय पांडेय चेयरमैन संघर्ष समिति,विनीत राय वाइस चेयरमैन बनाए गए।*
गाजीपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं पेशन बहाली संयुक्त मंच के कार्यकारिणी की एक महत्पूर्ण बैठक खजुरिया तिराहा स्थित परिषद के कैम्प कार्यालय पर परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एव संरक्षक अम्बिका दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे 27 जून को पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित संयुक्त मंच द्वारा लखनऊ में हुकार महारैली की सफलता की रणनीति बनाई गई जिसमे निर्णय हुआ कि 26 जून की रात्रि में गाजीपुर से बस ट्रेन एवं निजी साधनों से जनपद के हजारों की संख्या में कर्मचारी शिक्षक लखनऊ की “हुकार महारैली ” में शामिल होगे। (कार्यक्रम की सफलता के लिए कर्मचारी शिक्षकों में जन जनजागाण हेतु भ्रमण टीम का गठन कर प्रत्येक विद्यालय एवं कार्याल मे सम्पर्क अभियान चलाने का कार्यक्रम बनाया गया।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, ऊ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ‘ ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजकीय आईटी साई, उद्योग, कृषि नगरपालिका, जल निगम, यू०पी० एजुकेशनल मिनी , एसो० बोरिंग टेम्लीसियन लघु सिंचाई, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, सिचाई संघ, विकास भवन कर्मचारी , डी० आर० डी० ए० कर्मचार संघ जिला पंचायत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ , राजकीय वाहन चालक संघ,महा विद्यालय शिक्षणेत्त्र कर्मचारी परिषद,ग्राम रोजगार सेवक संंघ, रोजगार सेवक संघ, नलकूप खण्ड,बैठक को इं सुरेंद्र प्रताप,राधेश्याम यादव,अजय कुमार,मनोज यादव,बैजनाथ तिवारी,प्रमोद मिश्रा,संदीप यादव,माधवेंद्र यादव,विनीत राय,सुबास सिंह,विजय यादव,गजराज रावत,ओम प्रकाश गुप्ता, डा भास्कर दूबे,अशोक सिंह,बिरेंद्र यादव ,मुक्तेश्वर श्रीवास्तव, पूर्णिमा,  बेबी, ताहिरा राजेश भारती, कृष्णा यादव, नागेंद्र यादव, अरुण सिंह, नौशाद आलम,बिनोद राय, प्रवीण सिंह कुशवाहा,बाला यादव,अखिलेश यादव,,जमुना यादव,शिव कुमार तिवारी आदि ने संबोधित किया । अध्यक्षता अम्बिका दूबे एवम संचालन जिला मंत्री बैजनाथ तिवारी ने किया।