शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल गाज़ीपुर में सुशासन दिवस एवं क्रिसमस दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गाज़ीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सुशासन दिवस एवं क्रिसमस दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पैदा किया।प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन सुशासन, सादगी और सेवा भाव का प्रेरक उदाहरण है, जिससे विद्यार्थियों को सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना रहा।