व्यापार प्रकोष्ठ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर।(जखनियां) व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जखनिया उप जिलाधिकारी से मिलकर जखनिया बाजार की समस्या व जखनिया स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों ठहराव और बुनियादी सुविधाओं के संबंध में महा प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे/मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के नाम पत्रक सौंपा। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा की जखनिया के लोग विगत 8 वर्षों से लगातार जखनिया स्टेशन पर प्रमुख मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर सांसद, महाप्रबंधक, रेल मंडल प्रबंधक को पत्रक सौपकर मांग करते आ रहे हैं कि जखनिया स्टेशन पर 22539/22540 मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस, 15003/15004 चौरी चौरी एक्स. 01025/01026 दादर सेंट्रल, 19489/19490 गोरखपुर अहमदाबाद सहित प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाय। स्टेशन पर पी पी शेल्टर, कोच डिस्प्ले सहित पेयजल, यात्री प्रतीक्षालय, विश्रमालय, सर्कुलर एरिया सहित 12 घंटे आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। साथ ही साथ जखनिया में जिस दो नंबर प्लेटफार्म को तोड़ दिया गया है, उस प्लेटफार्म का पुनर्निर्माण कराया जाए और पुराने केबिन के पास गेट नंबर 17 ए के यहां अंडर पास बनाया जाए, जिससे लोगों को स्वास्थ्य केंद्र, थाना, तहसील न्यायालय जाने में सुविधा हो सके। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी से मांग की गयी की जखनिया में शासन की तरफ से बाजार में नालियां और रोड़ों के निर्माण में तेजी लाया जाय, विद्युत व्यवस्था को सही किया जाए। वर्मा ने कहा रेलवे जखनिया बाजार की लाइफ लाइन है, जखनिया स्टेशन से बहुतायत संख्या में यात्री सुदूर महानगरों के लिए यात्रा करते हैं। व्यापारियों की मांग यह पुरानी है। मांग नहीं पूरी होने पर व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है, और व्यापारियों ने चेतावनी दी है की इस बार मांग पूरी नही हुई तो क्रमिक आंदोलन के लिए जखनिया का व्यापारी आम जनमानस बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। व्यापारियों ने नवागत उपजिलाधिकारी अतुल कुमार का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत, अभिनंदन किया। इस मौके पर जखनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, बाजार प्रमुख विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, विजय मद्देशिया, गोपाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, उदय प्रताप सिंह, वरुण पांडेय, सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।