ग़ाज़ीपुरस्वास्थ

विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रासेयो की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई । प्राचार्य डा अनिता कुमारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । रैली के दौरान छात्राओं द्वारा एड्स जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे – जन-जन ने ठाना है विश्व से एड्स मिटाना है, एड्स है जानलेवा बीमारी इसे मिटाना हम सब की जिम्मेदारी – आदि लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। महुआ बाग मिश्र बाजार कोतवाली होते हुए महाविद्यालय लौटकर छात्राओं ने सूक्ष्म जलपान किया ।
तत्पश्चात एड्स जागरूकता पर आधारित एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से एड्स फैलने के कारण, उससे बचाव संबंधी उपाय एवं एड्स पीड़ित व्यक्ति के प्रति संवेदनशील बर्ताव करने का संदेश दिया। प्राचार्य महोदया ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल डॉ अमित यादव ने छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ग़ज़नफर सईद, डा. रामनाथ केसरवानी, डॉ. ओम शिवानी, कर्मचारी जबीउल्लाह एवं हिना सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे ।