अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गाजीपुर सिटी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

गाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) गाजीपुर सिटी परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रियाम्बू प्रिय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  राष्ट्रगान के साथ देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक,उप निरीक्षक कमलेश सिंह,SSE कैरेज,SSE विधुत,SSE रेल पथ, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।