रेल संपत्ति चोरी के आरोप में आरपीएफ ने युवक को किया गिरफ्तार
गाजीपुर । आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी प्रभारी अमित कुमार राय साथ HC राजेंद्र प्रसाद मौर्य ct धनेश दुबे आज रविवार को जब दौराने गस्त और निगरानी सुबह क़रीब 5 बजे न्यू वाशिंग पीट लाइन पहुंचे तो एक व्यक्ति नाम बुधुराम पुत्र रामप्रवेश निवासी रायपुर थाना करीमुद्दीनपुर जिला गाज़ीपुर उम्र (20) वर्ष को एक सफेद बोरी में वाशिंग पीट लाइन से चोरित रेल संपत्ति 1.चार/4 mm का कॉपर वायर क़रीब 160 मीटर 2. डग लाइट फिटिंग बॉक्स 17 अदद 3. डग लाइट 04 अदद 4. मेन एमसीवी का कवर 01 अदद 5. कनेक्टर 05 अदद 6. केबल डालने वाला पाइप क़रीब डेढ़ डेढ़ फीट के 16 अदद 7. पुराना ब्रेक ब्लॉक 04 अदद कुल कीमत करीब 13000/– के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त के संबंध में आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी पोस्ट पर मुकदमा अपराध संख्या 01/23 अंतर्गत धारा 3 RP (UP) ACT दिनांक 11/06/23 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच ASI जयशंकर दुबे द्वारा की जा रही है।अभियुक्त उक्त को आज रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष पेश किया जाएगा जहा से उक्त की रिमांड ली जाएगी।