राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
गाजीपुर । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज वृहस्पतिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में प्रज्ञा रेंजर टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” का आयोजन किया गया। प्रज्ञा रेंजर छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया तथा युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की गई। इस क्रम मे रासेयो द्वारा विचार गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। विचार गोष्ठी में अपनी बात रखते हुए डॉ. अमित यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मनुष्य में ईश्वरीय स्वरूप को देखते थे और इसी आधार पर मानव सेवा परमोधर्म का उपदेश देते थे। डॉ. निरंजन कुमार यादव ने अपनी बात स्वामी विवेकानंद से जुड़ी कहानियों से शुरु की और कहा कि मेरे देश के युवाओं जितनी ऊर्जा है यदि वह ऊर्जा मानव सेवा में लगाएं तो चमत्कारी परिवर्तन लाया जा सकता है।मुख्य वक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि समाज एक जंजीर की तरह है जिसमें कमजोर कड़ी को मजबूत कर के समाज को एकसूत्र में पिरोया जा सकता है।मानव धर्म ही सर्वोपरि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि जो कुछ हम सुनते हैं उनको गुनना भी पड़ता है। इस लिए स्वामी विवेकानंद जी को सुनकर उसे गुनने की जरूरत है। समकालीन भारतीय समाज में आदिशंकराचार्य ने सैद्धांतिक पक्ष को देखा और उसे स्वामी विवेकानंद ने व्यवहारिक रूप में परिणत किया।इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें बी एस सी तृतीय वर्ष की सोनल पांडेय प्रथम, संजना विश्वकर्मा द्वितीय स्थान, तथा अंजली पाल तृतीय स्थान पर रहीं।इसी कार्यक्रम के दौरान यातायात सुरक्षा पर आधारित पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता विजेताओं के नाम प्राचार्य ने घोषित किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या कुमारी एवं टीम, द्वितीय स्थान अंजलि वर्मा एवं टीम एवं तृतीय स्थान सृष्टि गुप्ता एवं तनु गुप्ता की टीम को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशात फात्मा, द्वितीय स्थान संचिता गुप्ता एवं तृतीय स्थान सोनी कुशवाहा ने प्राप्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के डा गजनफर सईद,डा संगीता,डा सारिका एवं प्रज्ञा रेंजर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राएं उपस्थित रही।