ग़ाज़ीपुरधर्म

रामायण संस्कार प्रतियोगिता में उमड़े बच्चे

गाजीपुर  । वृहस्पतिवार को विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के तत्वाधान से विश्व हिन्दू परिषद गांधीपुरी द्वारा पांच प्रखंड रेवतीपुर, भदौरा, जमानिया, बाराचवर, सदर गांधीपुरी मे कक्षा 6से 8तक विद्यालय के बच्चों की रामायण सस्कार प्रतियोगिता परीक्षा ली गई जिसमे हर प्रखंड से 100बच्चे सम्मलित हुए तथा कुल 500बच्चे परीक्षा मे शामिल हुए इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों मे रामायण के प्रति जागरूकता पैदा करना, उन धार्मिक पुस्तकों क़ो अपने जीवन के क्रिया कल्पों मे शामिल कराना तथा अपनी संस्कृति, धर्म, राष्ट्र के विकाश मे योगदान देना और कराना है, इस रामायण परीक्षा के पालक विनीत सिंह जी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे संम्पन्न हुआ जिसमे दिनेश चंद्र पाण्डेय  प्रान्त सह सेवा प्रमुख काशी प्रान्त, विनोद उपाध्याय  जिला अध्यक्ष, विपिन श्रीवास्तव  जिला मंत्री, राजेश उपाध्याय  विभाग अध्यक्ष, सतीश  विभाग संगठन मंत्री, दुर्गा वाहिनी जिला सह सयोजक कचन तिवारी ,दयाशकर तिवारी , बुद्धि नरायन  के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।