अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

राजकीय महिला P G कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुचिता पूर्वक संपन्न

गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में वृहस्पतिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं द्वितीय और तृतीय पाली में शुचिता पूर्वक संपन्न हुई। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ शैलेंद्र कुमार यादव के अनुसार द्वितीय पाली में पूर्वाहन 11:00 से 1:00 के मध्य बीएससी तृतीय सेमेस्टर जंतु विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कुल पंजीकृत 140 छात्राओं में 138 छात्राएं उपस्थित रही। इसी प्रकार तृतीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 4:00 के मध्य संपन्न हुई जिसमें बा पंचम सेमेस्टर भूगोल में पंजीकृत कुल 164 छात्राओं में से 163 छात्राएं उपस्थित रही जबकि बीएससी पंचम सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान में कुल पंजीकृत 126 छात्राओं में से 125 छात्राएं उपस्थित रहीं। प्राचार्य एवं परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रोफेसर अनीता कुमारी के निर्देशन में छात्राओं को महाविद्यालय में 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाता है तथा प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर सभी छात्राओं का आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों द्वारा गहन छानबीन की जाती है। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान भी आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों डॉ सारिका सिंह, डॉ शिल्पी राय, डॉ ओम शिवानी के द्वारा लगातार परीक्षार्थियों की सघन जांच की जा रही है। इस कारण अभी तक कोई भी विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुचित सामग्री का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा के लिए सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है परंतु स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरा जाना है जो कि अभी पूर्ण नहीं हो पाया है और ना ही इसकी परीक्षा समय सारणी घोषित हो सकी है। महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल प्रभारी डॉ आनंद कुमार चौधरी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है परंतु महाविद्यालय की कई छात्राओं जिनका एडमिशन ग्रांट 25 नवंबर तक किया गया था उनका विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन संख्या अभी तक जेनरेट ना होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरना संभव नहीं हो पा रहा है। इससे छात्राओं को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा वे अपना परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रतिदिन महाविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं। इसी प्रकार परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई है इससे स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में विलंब होने की संभावना है।