अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

रंगों में घुली खुशियां: मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में हुई रंगोली प्रतियोगिता

गाजीपुर। (मुहम्मदाबाद) दीपावली के शुभ अवसर पर मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय के चारों हाउस — लायन, टाइगर, पैंथर और लेपर्ड के बीच यह प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सृजनात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में टाइगर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी, जबकि लेपर्ड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। लायन और पैंथर हाउस संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों ने अपने प्रयास और रचनात्मकता से एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया।निर्णायक मण्डल में मैनेजर द्वारिका पांडेय, प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल तथा वाइस प्रिंसिपल रूपाली शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में भी विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली और पोस्टर बनाकर दीपोत्सव की सुंदर झलक प्रस्तुत की। प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने सभी बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति की ओर से सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।