मानवतावादी बनकर भक्ति और सदाचार अपनाने से बनेगा अच्छा समाज : संत पंकज जी महाराज

शादियाबाद (गाजीपुर) गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी मनुष्य को ईश्वर भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए। भगवान की भक्ति का प्रथम चरण मानवतावादी बनना है। नशा त्याग, शाकाहार और सदाचार अपनाकर ही अच्छे समाज का निर्माण संभव है। यह विचार जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज ने थाना शादियाबाद क्षेत्र के ग्राम रामशाला (मठिया) में आयोजित सत्संग समारोह में व्यक्त किए।संत पंकज जी महाराज अपनी शाकाहार–सदाचार–मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के चौदहवें पड़ाव पर यहां पहुंचे थे। सत्संग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अनेक जन्मों के पुण्य के फलस्वरूप मनुष्य को यह दुर्लभ मानव शरीर प्राप्त हुआ है, जिसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रभु की जीते-जी प्राप्ति कराने वाले सच्चे संत-सतगुरु की तलाश कर भजन-नाम का प्रसाद ग्रहण करें और जीवन को सफल बनाएं।उन्होंने कहा कि दयालु प्रभु ने अपने अजर-अमर देश से संतों को इस धरा पर भेजा है, ताकि वे भटके हुए जीवों को उनके वास्तविक घर तक पहुंचा सकें। संतों के वचनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा—
“हम आये वहि देश से, जहां तुम्हारा धाम।
तुमको घर पहुंचावना, एक हमारा काम।”
संत पंकज जी महाराज ने सांसारिक ज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान के अंतर को समझाते हुए कहा कि सांसारिक विद्या अहंकार को जन्म देती है, जबकि आध्यात्मिक ज्ञान आत्मबोध कराता है। उन्होंने सुरत-शब्द नाम योग की साधना का महत्व बताते हुए कहा कि सही विधि से साधना करने पर आत्मा प्रभु के देश से आने वाली आकाशवाणी को पकड़कर ऊर्ध्व लोकों की यात्रा करती है।उन्होंने मांसाहार, शराब और अन्य नशों को मानव शरीर रूपी मंदिर को अपवित्र करने वाला बताते हुए कहा कि इनसे कठोर दंड का प्रावधान है। शाकाहार अपनाना, नशा छोड़ना और चरित्र निर्माण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।संस्थाध्यक्ष ने कहा कि जब मनुष्य आपस में प्रेम, सत्य, दया, करुणा और परोपकार की भावना से जुड़ जाएगा, तभी रामराज्य और अच्छे समाज की स्थापना संभव है। उन्होंने युग पुरुष बाबा जयगुरुदेव जी द्वारा बताए गए सतयुग के आगमन का उल्लेख करते हुए सभी से समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर शिवनारायण चौहान, जितेंद्र यादव, अविनाश यादव, अमरदेव यादव, अंगद पाल, सुभाष यादव, बलवंत यादव, सत्यनारायण यादव, प्रहलाद यादव, राजेश, रामअवध, राकेश, रामजीत, हरदोई संगत के रामरतन सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।सत्संग के पश्चात जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव विकास खंड मनिहारी के ग्राम धावां (मलिकपुरा बउली) के लिए रवाना हो गई।