अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

माता महाकाली मंदिर परिसर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, 35 मोतियाबिंद मरीज चिह्नित

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)।स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई और आवश्यक दवाइयां प्राप्त कीं।नेत्र परीक्षण के दौरान कुल 35 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए, जिनका ऑपरेशन मां दुलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय, गाजीपुर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. राय द्वारा किया जाएगा। शिविर में रोगियों की गहन जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा एवं आवश्यक परामर्श भी दिया गया।इस सम्पूर्ण नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेविका मीरा राय द्वारा चिकित्सकों के साथ माता महाकाली के दर्शन-पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया, जहां उन्होंने स्वयं रोगियों को दवाइयां वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया।शिविर के सफल आयोजन में समाज सेविका मीरा राय के साथ विनोद मद्धेशिया, हिमांशु कुशवाहा, बलराम जी, राम जी, गोरख सिंह यादव सहित अन्य लोगों ने मरीजों की जांच एवं व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। अंत में मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस प्रकार का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ और समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।