
गाजीपुर । महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के जिला महिला चिकित्सालय सदर में आईडीबीआई बैंक, गाजीपुर द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत नवजात शिशुओं एवं माताओं की सुविधा हेतु ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर, ट्रायेज रूम तथा हैंड वॉश बेसिन का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद, गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार गुप्ता, डीजीएम-रीजनल हेड, आईडीबीआई बैंक, वाराणसी, प्रवीण राय, शाखा प्रबंधक, गाजीपुर, डॉ. प्रतिपाल, विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग, डॉ. उमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा प्राचार्य डॉ. (प्रो.) आनंद मिश्रा, प्राचार्य, महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गाजीपुर उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान सरिता अग्रवाल ने कहा कि गाजीपुर मेडिकल कॉलेज दिन-प्रतिदिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर के निर्माण से महिलाओं की प्राइवेसी सुनिश्चित होगी और माताएं सुरक्षित व आरामदायक वातावरण में अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी।
वहीं प्राचार्य डॉ. (प्रो.) आनंद मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से स्थापित यह ब्रैस्ट फीडिंग कॉर्नर, ट्रायेज रूम एवं हैंड वॉश बेसिन मरीजों को बेहतर, स्वच्छ और मानवीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे महिला चिकित्सालय में आने वाली माताओं और नवजात शिशुओं को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।