महिला कॉलेज परिसर में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

गाजीपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर परिसर में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी के निर्देशन में किया गया।
अभियान के दौरान छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट के अनिवार्य प्रयोग, वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। छात्राओं ने लोगों से अपील की कि थोड़ी-सी सावधानी अपनाकर अमूल्य जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है, क्योंकि भारत में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं।इस अवसर पर छात्राओं ने “सड़क सुरक्षा अपनाओ — अपनों को बचाओ”
जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब, गाजीपुर के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष कुमार सोनकर के नेतृत्व में किया गया। अभियान में डॉ. रामनाथ केसरवानी, डॉ. ओम शिवानी एवं छात्राएं शालिनी पांडे, शिवांगी, अनामिका कश्यप, नेहा कनौजिया तथा अंतरा पांडे का विशेष योगदान रहा।