मनाई गई महेंद्र राय की 18वीं पुण्यतिथि

भांवरकोल (गाजीपुर) शेरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान एवं जिले के अग्रणी नेता महेंद्र राय की अठारहवीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर वक्ताओं ने उनके ब्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की। इस मौके पर बिनोद राय ने कहा कि स्व० राय नम्रता एवं शिष्टाचार से ओत प्रोत उनका ब्यक्तित्व ही उनकी खूबी रही। कठिन परिस्थितियों में कभी भी वे तनिक भी बिचलित नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि नक्सल मुवमेंन्ट के दौरान स्व० महेंद्र राय ने जिस दमखम धैर्य एवं साहस के साथ सामना किया। यही कारण है कि वे एक ग्राम प्रधान ही नहीं बल्कि उन्हें पूर्वांचल के अग्रणी नेताओं में उन्हें शुमार किया जाता था। उनमें नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी। वे हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक थे। उनकी बाणी की मधुरता का इतना प्रभाव था कि बिरोधी भी उनका लोहा मानते थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके आदर्शों का अनुकरण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर विनोद राय,राम नारायण राय,सचितानंद राय,हरिहर राय,मदन राय,सीताराम राय, जयप्रकाश राय, प्रेमप्रकाश राय, कुन्दन राय, राकेश राय, कुंवर यादव, जयशंकर राय, पप्पू राय, कमल बिहारी राय, महेंद्र राय, आदि लोग शामिल रहे।