अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पूर्व ग्राम प्रधान के निधन पर शोक, दी श्रद्धांजलि

भांवरकोल (गाजीपुर ) स्थानीय क्षेत्र पंचायत के अमरूपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जयगोबिन्द राय का शव गांव पहुंचते ही श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का सुबह से ही तांता लगा। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी एवं पूर्व विधायक शिवगत्तुलाह अंसारी अमरूपुर पहुंच स्व0 जयगोबिन्द राय को श्रद्धांजलि अर्पित की। गमगीन माहौल में वे उनकी शवयात्रा को कंधा दिया। कम्यूनिस्ट बिचारधारा के समर्थक रहे जयगोबिन्द राय दो बार अमरूपुर के ग्राम प्रधान रहे।वे क्षेत्रीय राजनीतिक में सांसद अफजाल अंसारी के खास समर्थक एवं करीबी माने जाते थे। बिधानसभा चुनाव में वे मन्नू अंसारी के विधानसभा चुनाव में संचालक रहे। उनके निधन पर जय राम राय, मनीष राय, धनंजय राय ,लल्लन राय, रामजी राय, रमेश राय, कंटेश्वर उपाध्याय, चंद्रशेखर मिश्रा, राजेश्वर राय, विजय नारायण पांडेय, रणजीत राय, वाजिद खान, बलराम पटेल, पारस शर्मा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया उनका अंतिम संस्कार लोहार पुर स्थिति जोगीवीर गंगा घाट पर किया गया मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र अजय राय ने दिया ।