अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पूर्व ग्राम प्रधान का निधन

 

भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र पंचायत के अमरूपुर गांव निवासी सपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान जयगोविंन्द राय 67 बर्ष की शनिवार को सुबह दस बजे लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि वे पिछले दो महीने से गुर्दा रोग से पीड़ित थे।जिनका इलाज चल रहा था। कम्यूनिस्ट बिचारधारा के समर्थक रहे जयगोबिन्द राय दो बार अमरूपुर के ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रहे।वे क्षेत्रीय राजनीति में सांसद अफजाल अंसारी के खास समर्थक माने जाते थे। बिधानसभा चुनाव में वे अफजाल अंसारी के चुनाव संचालन रहे। उनके निधन पर भाजपा के बरिष्ठ नेता बिजयशंकर राय, शारदानन्द राय उर्फ लुटूर राय, रामजी पांन्डेय, रामजी राय, रणजीत राय ,मुन्ना राय, अंन्जनी राय, बंगाली राय ,राकेश राजभर,ध्रुवकुमार शुक्ला , चंद्रशेखर मिश्रा, राजेश्वर राय, अशोक लाल श्रीवास्तव,डा0 ति़भुवन नाथ गुप्ता आदि ने शोक ब्यक्त किया है।