अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

गाजीपुर : पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों की याद हेतु पुलिस लाईन गाजीपुर में स्मृति परेड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर  रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सभी को बताई गई।तदोपरांत पुलिस अधीक्षक के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।