पीएम सूर्य घर: उपभोक्ता सोलर पैनल लगाकर फ्री बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं :आशीष कुमार (अधिशासी अभियंता)

गाजीपुर ।पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित बैठक अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर खंड कार्यालय में आयोजित की गई जिसमे उपखण्ड अधिकारी शहर सुधीर कुमार,सहायक अभियंता मीटर धीरेश कुमार गाजीपुर जिले के समस्त सोलर वेंडर्स, स्मार्ट मीटर एजेंसी प्रतिनिधि राजेश कुमार, बिलिंग एजेंसी सुपरवाइजर शिवशंकर एवं अन्य ने प्रतिभाग किया गया मीटिंग में गाजीपुर शहर में पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल 277 परिसरों में स्थापित किए है जो टारगेट के सापेक्ष अत्यधिक कम है जिसे बढ़ाने के लिए योजना के प्रचार प्रसार कर उपभोक्ताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिलिंग अक्टूबर माह तक कुल 239 संयोजनों के सापेक्ष नवंबर माह में 192 संयोजनों का बिलिंग किया जा चुका है शेष संयोजनों के बिलिंग हेतु 3 दिनों के अंदर बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया बिलिंग संबंधित शिकायतों को समाप्त करने के लिए वर्तमान में नेट मीटर के संयोजन में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जो नेट मीटर की तरह भी कार्य करते है जिससे नेट मीटर के उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल प्राप्त होंगे सभी सोलर वेंडर्स द्वारा बताया गया लोड बढ़ाने,नाम परिवर्तन में किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं आ रहा है। नेट मीटर के संयोजनों हेतु आमघाट में सहायता केंद्र भी खोला गया है जिसमें उपभोक्ता/वेंडर्स बिल बनवाने, मोबाइल नंबर अपडेट कराने,लोड बढ़ाने सहित अन्य कार्य भी करा सकते हैं।अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने पीएम सूर्यघर फ्री बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि सभी उपभोक्ता सोलर पैनल लगाकर फ्री बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं किसी प्रकार की समस्या आने पर विद्युत विभाग आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।