परीक्षा को नकल विहीन एवं पारदर्शी ढंग से कराना हम सभी का कर्तव्य है : डीएम
गाजीपुर – जिला आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Priliminary Eligibility Test&2022) की लिखित परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संग बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि दिनॉक 15 अक्टूबर 2022 एवं 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार एवं रविवार) को चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पालियों) में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) में कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु जनपद गाजीपुर में निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों पर कुल मे 35520 परीक्षार्थियो का आवंटन किया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 02 जोनल मजिस्टंेªट, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, लगाये गये है।उन्होने बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2022 एवं 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार एवं रविवार) को चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पालियों) में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक या दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो का परीक्षा से पूर्व भ्रणम कर वहां भौतिक सत्यापन कर वहां सी सी टी वी कैमरे, पेयजल एव अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व मे सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा को नकल विहीन एंव पारदर्शी ढंग कराना हम सभी का कर्तव्य है। परीक्षा में कही भी किसी भी प्रकार की नकल होने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित केन्द्रव्यवथापक स्वयं जिम्मेदार होगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक , वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं अन्य अधिकरी उपस्थित थे।