निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश
गाजीपुर – नगर निकायो के निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक मतदान स्थल पर बी एल ओ की नियुक्ति, आयोग की वेबसाईट पर बी एल ओ का पता फीडिंग, मतदाता सूची में अभी तक कितने मतदाता सूची का ड्राफ्ट पूर्ण कर लिया गया है तथा कितने ड्राफ्स निर्वाचक नामावली का कार्य अवशेष है की जानकारी ली , बी एल ओ की दैनिक कार्योे की समीक्षा तथा आयोग की वेबसाईट पर नियमित फिडिंग की स्थिति तथा बी एल ओ के कार्याे की समीक्षा सम्बन्धित सुपरवाईजर और उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है अथवा नही की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अरूण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।