नवीन सिंह के पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
![](https://theghazipurkhabar.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221222-WA0221.jpg)
सेवराई (गाजीपुर ) स्थानीय सेवराई गांव के होनहार युवा खिलाड़ी नवीन सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई स्थित के प्रांगण में एक दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें सेवराई की टीम ने मनियां को चार ओवर शेष रहते ही छः विकेट से हराकर स्वर्गीय नवीन सिंह मेमोरियल ट्राफी पर कब्जा जमा लिया ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सेवराई विपिन कुमार चौरसिया ने विजेता टीम को ट्राफी देखकर सम्मानित किया । बता दें कि एक वर्ष पूर्व गांव के होनहार क्रिकेटर नवीन सिंह का सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गया था । नवीन कुमार सिंह सेवराई गांव के उपेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू के कनिष्ठ पुत्र थे जो आदर्श क्रिकेट क्लब के एक होनहार व प्रतिभावान खिलाड़ी थे । उनके याद में आदर्श क्रिकेट क्लब द्वारा नवीन सिंह के पुण्यतिथि पर स्वर्गीय नवीन सिंह मेमोरियल एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ने कहा कि इस गांव को मै सलाम करता हूं जो कि अपने गांव के एक होनहार खिलाड़ी के नाम पर इस तरह के प्रतियोगिता कराकर उन्हें याद करने का काम कर रहे हैं । अक्सर देखा जा रहा है कि जब तक व्यक्ति है तब तक तो उसकी पहचान है, लेकिन उसके नहीं रहने पर कुछ दिन के बाद लोग धीरे-धीरे भूल जा रहे हैं । उन्होंने नवीन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए खिलाड़ियों को तहसील के तरफ से मिलने वाले खेल के सभी सुविधाओं के लिए आह्वान किया कि आप लोग प्रार्थना पत्र देकर संज्ञान दिलाएं । जो भी हम लोगों से संभव होगा हर स्तर पर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया जाएगा । इस मौके पर उपेंद्र सिंह ,टुनटुन सिंह ,टून्ना सिंह, आकाश सिंह, रामप्रताप सिंह ,संजीव सिंह , सन्तोष सिंह कवि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया ।