अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

 

भांवरकोल (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर चट्टी पर बीती रात शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में मनोज गुप्ता की परचून की दुकान में हुई अगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बताया जाता है कि कुन्डेसर चट्टी पर मनोज गुप्ता की फार्चून की दुकान है। वह प्रतिदिन की भांंति मनोज गुप्ता रात में लगभग 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। इस बीच गस्त के दौरान रात में लगभग 12 बजे पुलिस चौकी मच्छटी पिकेट के सिपाही आकाश सिंह एवं मनोज यादव ने दुकान में धुआं निकलते देखा। उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक एवं ग्रामीणों को दी। जब तक गांव वाले पहुंचे तब तक दुकान में जलकर सब कुछ स्वाहा हो गया था। दुकानदार के मुताबिक दुकान में लगभग बीस हजार की नकदी सहित दो लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर स्वाहा हो गया। बताया जाता है कि यह घटना बिजली के सार्ट सर्किट से हुई है।