थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
भांवरकोल( गाजीपुर) स्थानीय थाना परिसर में ज्ञानदीप नेशनल एक्सलेन्स अवार्ड्स-इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर द्वारा थानाध्यक्ष भांवरकोल सत्येन्द्र कुमार राय को पुलिस विभाग में उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेशनल अवार्ड्स इंडिया के अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले 12 सालों से ,सम्पूर्ण भारत वर्ष मे विभिन्न क्षेत्रों में विविध शिक्षण कार्यक्रमों,कार्यवाहियों का संचालन किया जा रहा है।ज्ञानदीप नेशनल एक्सलेन्स अवार्ड्स-इंडिया का मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष मे अलग-अलग विधाओ व कलाओ से संबन्धित लोगो को व संस्थाओ को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रमाणित करना है। इस पूरी प्रक्रिया में संस्था द्वारा देश स्तर पर विशिष्ट जनकारों की टीम के द्वारा निरीक्षण कर उपयुक्त प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है साथ ही असहाय बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षण कर उन्हें पढ़ाई के लिए उचित आर्थिक सहयोग मुहैया भी कराया जाता है। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे।