डीएम और एसपी ने रामलीला लंका मैदान का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर ।नवमी एवं दशहरा मेला का दृष्टिगत सोमवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने प्राचीन रामलीला लंका मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत, प्रकाश, बैरिकेटिग, पार्किंग व्यवस्था, की जानकारी ली तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को रामलीला मैदान की साफ सफाई एवं मेला मे आने वाले लोगों के लिए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया साथ ही रामलीला मैदान में लगने वाले दुकानों को सेक्टर के हिसाब से लगाया जाए। लंका मैदान मे आने जाने के रास्ते में कोई दुकान नहीं लगाई जाएगी यह पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाये। लंका मैदान मे पर्याप्त मात्रा मे प्रकाश की व्यवस्था रहे तथा ब्रैकेटिंग की व्यवस्था इस प्रकार से हो कि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके । इस अवसर पुलिस अधीक्षक (शहर) , क्षेत्राधिकारी सदर ,मौजूद रहे।