अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

ट्रक फंसी गड्ढे में, दुर्घटना होते होते बची, घंटों रास्ता हुआ जाम

 


मुहम्मदाबाद ( गाज़ीपुर) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत चितबड़ागांव- गाजीपुर मार्ग पर आज 23 अक्टूबर की रात लगभग 1 बजे एक ट्रक का चक्का गड्ढे में फस कर एक तरफा हो गया। यह संयोग ही था कि ट्रक पलटी नहीं । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुर्गियों का चारा (दाना) लेकर एक ट्रक नंबर यूपी 65 एच डी 9363 गोपालगंज बिहार से वाराणसी के लिए जा रही थी। चुकी स्थानीय नगर क्षेत्र के सलेमपुर से तहसील तिराहा गोलंबर होते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में एक तरफ की आधी सड़क का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ आवागमन के लिए सड़क को छोड़ दिया गया है। नई सड़क पहले की सड़क से लगभग आधा फीट ऊंची है। सड़क के निर्माण के साथ-साथ नगर पालिका द्वारा तहसील मुख्य द्वार के सामने नेताजी की मिठाई के दुकान के पास पेयजल का पंप फट जाने के कारण नगर पालिका ने उसे ठीक कराने के लिए गड्ढा खुदवाया और फटे हुए पेयजल पाइप लाइन को ठीक किया। लेकिन गड्ढे को ठीक से भरा नहीं गया ।जिसके कारण चितबड़ागांव से आ रही ट्रक का पहिया उस गड्ढे में फस जाने से ट्रक एकतरफा हो गई ।लेकिन यह संयोग ही था कि रात्रि का समय होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ और ट्रक मिठाई की दुकान के सेड पर जाकर अटक गई। लेकिन दुकान के सामानों की हजारों की क्षति हुई है ।