अपराधग़ाज़ीपुर

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

दुल्लहपुर (गाजीपुर  ) भुडकुड़ा थाने के उपनिरीक्षक हीरामणि यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी जिला बदर का अपराधी घर पर मौजूद है ।तत्काल हीरामणि यादव ने अपने हमरहियो के साथ 22 जनवरी को शाम 3:30 बजे अभियुक्त को घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिए। कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि जिला बदर के अपराधी आमिर अली पर सादात और भुड़कुड़ा में अवैध असलहा रखने सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जिसके ऊपर जिला बदर की कार्रवाई की गई थी ।उसके बावजूद घर पर ही रहकर अपराध के फिराक में रहा जिसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।