छात्राओं ने किया श्रमदान
गाजीपुर ।राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर का पंच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज 24 जनवरी को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षण की शुरुआत बीपी-6 व्यायाम से हुई । छात्राओं ने श्रमदान करके प्रज्ञा रेंजर उद्यान एवं महाविद्यालय के मुख्य मार्ग की क्यारियों की साफ सफाई की। ध्वज शिष्टाचार एवं मार्च पास्ट का अभ्यास किया। रेंजर्स ने आज आदर्श टेन्ट निर्माण, विभिन्न प्रकार के गैज़ेट निर्माण का अभ्यास एवं पायनीयरिंग प्रोजेक्ट का अभ्यास किया। पेट्रोल मीटिंग के माध्यम से समूह गतिविधियों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति का प्रशिक्षण ट्रेनिंग काउंसलर इनामुल्लाह अंसारी एवं मनीष यादव ने दिया।
शिविर के दौरान हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा निरंजन कुमार यादव ने कहा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को अपनी व्यक्तित्व निखारने तथा व्याख्यान देने की कला पर अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस को याद करते हुए डॉ हरेंद्र यादव ने प्रदेश की विशालता ही नहीं बल्कि इसकी क्षमताओं और संभावनाओं पर भी चर्चा की। उत्तर प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। आधारभूत संरचना और कृषि आधारित लघु उद्योगों के विकास और मानव संसाधन के उपयोग के द्वारा हम अपने आर्थिक गति को तेज कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रज्ञा रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद, डॉ हरेंद्र यादव, शिवम सिंह, श्री राम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कल दि 25 जनवरी को नव प्रवेशी रेंजर्स छात्राओं की दीक्षा के साथ इस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो जाएगा।