
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) छठ महापर्व के अवसर पर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसडीएम मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सुधाकर पांडेय ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों और पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रशासनिक निगरानी में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।अधिकारियों ने बताया कि सभी घाटों पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और महापर्व सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।