चार लुटेरों को दबोचा,चार तमंचा और हजारों नगदी बरामद
गाजीपुर। एसओजी टीम और दुल्लहपुर थानापुलिस ने गुरुवार की रात चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिसकार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि फंदेमें चारों अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है। इनके पास से चार तमंचा, कई कारतूस केसाथ ही हजारों नकदी और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि गुरुवार की रात दुल्लहपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादवपुलिस कर्मियों के साथ मलेठी तिराहा पर संदिग्धव्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रयराय मय टीम वहां पहुंच गए। आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचनामिली की राहगीर पुलिया के पास लूट कांड करने वाले बदमाश छपरी की तरफ से नहर कीपटरी पकड़कर कोई किसी लूट की घटना को अंजाम देने उद्देश्य से मलेठी की तरफ आ रहेहैं। इस पर तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। बद्दोपुरपुलिया से नहर की पटरी पकड़कर छपरी की तरफ जाने लगे।इसी बीच धर्मागतपुरनहर तिराहा के पास सामने से दो बाइक आती हुई दिखाई दी।पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बदमाश फायर करने लगे। भागने केलिए घबराहट में घूमाते समय बाइकें आपस में टकरा गई, जिससे चारों गिर पड़े। इस परघेराबंदी कर पुलिस ने चारों को दबोच लिया। एसपी ने तलाशी के दौरान बताया किगिरफ्तार बदमाशों में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छपरी निवासी राजा चौहान के पास से315 बोर का एक तमंचा, एक तारतूस और 12200 नगद बरामद हुआ, शादियाबाद थाना क्षेत् के इंद्रपुर छिड़ीनिवास विपिन पाल से एक तमंचा एक कारतूसऔर 10500 नगद बरामद हुआ, तीसरे बदमाशभुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के महार बुजुर्ग निवासी अभिषेक यादव के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व 7700 नगदी और शादियाबाद थाना क्षेत्र के इंद्रपुर छिड़ी निवासीगुलशन शर्मा के पास से एक तमंचा, दो कारतूस तथा 9600 रुपए नगदी बरामद हुआ। एक चोरीकी मोबाइल भी बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने लूट-चोरीकी कई घटनाओं में शामिल होना बताया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रयराय मय टीम, उपनिरीक्षक सुनीलतिवारी, एसओ प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक रितेशद्विवेदी, हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव, कांस्टेबलआशुतोष सिंह, कांस्टेबल चन्दनमणि त्रिपाठी कांस्टेबल राकेश सोनकर, कांस्टेबल रोहितसिंह, कांस्टेबल का. कमलकांत साहू और कांस्टेबल विनोद मौर्या शामिल थे।