अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर

चर्चित समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह के पहल पर प्रियंका मौर्या ने किया रक्तदान

गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती असहाय सतिया देवी को ओ पॉजिटिव ब्लड की अति आवश्यकता थी ।जिनके परिवार में ब्लड देने वाला कोई नहीं था । ब्लड कम होने के कारण मरीज सतिया देवी की हालत गम्भीर बनती जा रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर चर्चित समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह के आग्रह पर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टॉप नर्स प्रियंका मौर्या  द्वारा ब्लड बैंक आकर अपना ब्लड दान किया। रक्तदान कर प्रियंका मौर्या ने कहा कि उन्हें रक्तदान करना अच्छा लगता है। रक्तदान कर उन्होंने इंसानियत का फर्ज निभाया है।