
गाजीपुर । गंगा जलस्तर बढ़़ते होने के कारण जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की संयुक्त रूप से ददरी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर और पवित्र माह सावन का अंतिम सोमवार में उमड़ने वाली कांवड़ियों की संभावित भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के आवागमन के रास्तों व स्नान घाटों पर बैरिकेटिंग व सुविधा/सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने का संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्हें नहाने की व्यवस्था हेतु फव्वारे के द्वारा सीडी से ऊपर ही किया जाए साथ ही जिलाधिकारी में जनपद वासियों से अपील किया कि वह अपने छोटे बच्चों के साथ घाट पर स्नान करने के लिए न आए।