अन्य खबरेंग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। साइबर क्राइम थाना में लगी आग

गाजीपुर । साइबर क्राइम थाना में अचानक आग लग गयी।साइबर थाना में आग लगने से थाने के तमाम उपकरण,फनीचर और दस्तावेज जल कर राख हो गए। साइबर क्राइम थाना में बीती रात ये आग लगी।आग ने देखते देखते ही पूरे थाने को अपनी जड़ में ले लिया।घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी।फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।लेकिन तब तक थाने के तमाम उपकरण ,फर्नीचर और दस्तावेज जल गए।गाजीपुर पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाना है।थाने में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।